view all

एल्फिन्स्टन हादसा : क्यों कहा इस पॉपुलर फिल्म मेकर ने 'हादसों पर हो रही है राजनीति'?

फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हादसे को लेकर दुख और गुस्सा जाहिर करते हुए कई ट्वीट किए

Rajni Ashish

मुंबई के उपनगरीय रेलवे के इतिहास में भयंकर हादसा हो गया. मुंबई के परेल-एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ मच गई, जिससे 22 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 39 लोग घायल हो गए हैं.

सुबह करीब 10.30 बजे तेज बारिश के चलते ब्रिज पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसी दौरान अफवाह फैली और भगदड़ मच गई. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.


इस हादसे पर अपना दुख व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के इन स्टार्स ने ट्वीट किया है.

फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हादसे को लेकर कई ट्वीट किए. अपने हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा कि इतना दुखद हादसा हुआ. लेकिन हम कितनी जल्दी मानवीय हादसों को राजनीतिक खेल में बदल देते हैं.'

शेखर ने आगे इस हादसे पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा

अमीरी और गरीबी के बीच खाई मुंबई से बेहतर और कहीं नहीं देखी जा सकती है. दुनिया में सबसे महंगा रियल स्टेट #elphinstone जैसी मानव त्रासदियां

जॉन अब्राहम: मैं ट्रेन से सफर करते हुए बड़ा हुआ हूं. जिस स्टेशन से मैं गुजरा करता था उसे आज उसे इस हाल में देखकर दुख हो रहा है. इस हादसे में मृत लोगों के परिवारवालों के साथ हमारी दुआएं हैं.

रितेश देशमुख: कमजोर निर्माण+ओवर क्राउडेड पुल= टाइम बम की तरह है. जाग जाओ. ये चुकाने की कोई कीमत नहीं बल्कि सबक सीखने का समय है.

बोमन इरानी: डरावना. दुखद. टालने योग्य.

अनुपम खेर: एलफिंस्टन में हुए भगदड़ से मृत्यु और जख्मी लोगों की खबर सुनकर भयभीत, दुखी और चिंतित हूं. मेरी प्रार्थना और श्रद्धांजलि.