view all

निर्देशक कुंदन शाह के निधन पर बॉलीवुड सिलेब्स ने ट्विटर पर जताया शोक

बॉलीवुड के प्रख्यात और प्रतिष्ठित फिल्मकारों में से एक थे कुंदन शाह

Akash Jaiswal

फिल्म निर्देशक कुंदन शाह को दिल का दौरा पड़ने के कारण आज उनका निधन हो गया. इस दुखद खबर से बॉलीवुड शोकाकुल हो उठा है. वो अपनी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’, टीवी शो ‘ये जो जिंदगी है’ और ऐसे ही कई अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं. भारतीय सिनेमा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आज उनके स्वर्गवास हो जाने पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनकी याद मैं शोक व्यक्त किया है.

आइए देखते हैं कि ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इन सिलेब्स ने क्या कुछ लिखा है.


शाहरुख खान: मेरे दोस्त मैं तुम्हें मिस करता हूं. मैं जानता हूं तुम जहां भी रहोगे सभी ओर खुशियां बिखेर दोगे लेकिन ये दुनिया अब कम हंसेगी.

वरुण धवन: #RIP कुंदन शाह. एक मास्टर फिल्ममेकर. हमें प्रेरित करने के लिए शुक्रिया.

फिल्मकार राकेश शर्मा: ‘जाने भी दो यारों’ सिर्फ एक पंथ क्लासिक नहीं है लेकिन एक संक्षिप्त वर्णन वाली फिल्म है जहां हम अपने शाब्दिक और राजनीतिज्ञों पर आसानी से हंसते थे. पर भारत जो अब खतरे में है, जहां लेखकों / विचारकों को केवल विचारों को व्यक्त करने के लिए मार दिया जाता है.

शेखर कपूर: एक सिनेमेटिक प्रतिभा जिसने अपनी विशाल क्षमता को कभी भी पूरा नहीं किया. इंडस्ट्री में उन्हें जितना सपोर्ट मिला उससे कई ज्यादा के वो हकदार थें. कुंदन शाह बहुत ही विनम्र थें और शर्मीले भी. काश वो अपनी प्रितभा के बारे में और मुखर होते. उनमे हम सबसे कई ज्यादा काबिलियत थी.

अदिति राव हदरी: उनकी फिल्में जैसे ‘जाने भी दो यारों’, ‘कभी हां कभी ना’ लगातार देखी जाती हैं. आप हमें हमेशा प्रेरित करेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले.

बोमन इरानी: फिल्म इंडस्ट्री के एक सम्माननीय व्यक्ति हमें छोड़कर चले गए और हमें ऐसी यादें दे गए जो हमारे साथ हमेशा रहेंगी.

जॉनी लीवर: एक प्यारे इंसान और एक महान निर्देशक. इस खबर से बेहद दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

अनुपम खेर: अपनी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से कुंदन शाह ने यह साबित कर दिया कि सिस्टम में भ्रष्टाचार को दर्शाने का ये सबसे हास्यास्पद तरीका है. जब 'जाने भी दो यारों' से मेरे सीन्स डिलीट कर दी गए थें तब मैं रों रहा था. उस वक्त रोना बंद कर. तेरी जर्नी बहुत लम्बी होने वाली है.

सलीम मर्चेंट: नुक्कड़, जाने भी दो यारों, कभी हां कभी ना. आपने दुनिया को कितनी खुशियां दी हैं. सुरक्षित यात्रा करें. कुंदन शाह हमें आपकी बहुत याद आएगी.