view all

खुशखबरी: लीजा रे बनीं जुड़वां बेटियों की मां, खुशियां आने की रही ये वजह

लीजा रे को साल 2009 में ब्लड कैंसर हो गया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी काफी अस्त-व्यस्त हो गई थी

Arbind Verma

कैंसर से दो-दो हाथ करने के बाद अब अभिनेत्री लीजा रे खुशियां मना रही हैं. वजह भी इतनी अच्छी है कि खुश होना तो बनता ही है. साथ ही गर्व होना भी. दरअसल, लीजा रे ने सरोगेसी से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. उन्हें दो बेटियां हुई हैं, जिसकी वजह से वो बेहद खुश हैं.

लीजा रे बनीं जुड़वां बेटियों की मां


कैंसर से लड़कर जंग जीतने वाली अभिनेत्री लीजा रे इन दिनों मां बनने की खुशी में सराबोर हैं. सरोगेसी से उन्होंने दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है. टाइम्स को दिए गए अपने इंटरव्यू में लीजा ने कहा कि, ‘मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं. बेटियों का ध्यान रखने के अलावा मुझे और कई चीजों को देखना पड़ रहा है. मेरे जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन अब मेरी जिंदगी में बदलाव आ गया है. फिलहाल मैं इस बदलाव का भरपूर मजा ले रही हूं. मैं अपनी बेटियों को मुंबई में अपने घर लाना चाहती हूं. मेरी जिंदगी में बहुत सारी चीजें अव्यवस्थित रहीं. जेसन हेडली से शादी के बाद मैंने मां बनने का बड़ा फैसला लिया. मैंने अपनी बेटियों के नाम सूफी और सोलेल रखा है. मेरी बेटियों का जन्म सरोगेसी के जरिए जॉर्जिया में इसी साल जून में हुआ. मैं अपनी बेटियों को खुली सोच वाली इंसान बनाने की कोशिश करूंगी. नई पीढ़ी को अच्छा इंसान बनाना ही बेहतर भविष्य है. मैं अपनी बेटियों को बताऊंगी कि भविष्य महिलाओं का है.’

साल 2009 में हुआ था कैंसर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लीजा रे को साल 2009 में ब्लड कैंसर हो गया था. इसके बाद लंबे वक्त तक चलने वाली इस बीमारी की दवाइयों के चलते लीजा रे ने कभी कंसीव नहीं किया.