view all

जिया खान सुसाइड केस: 6 साल बाद सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर लिख डाला लंबा लेख

6 साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने खुदकुशी की थी जिसके बाद अभिनेता सूरज पंचोली पर इसके आरोप लगे थे

Arbind Verma

6 साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने खुदकुशी की थी जिसके बाद अभिनेता सूरज पंचोली पर इसके आरोप लगे थे लेकिन इतने साल के बाद सूरज ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सूरज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने केस के बारे में भी जिक्र किया है.

सूरज ने लिखा 6 साल बाद लेख


6 साल पहले अभिनेत्री जिया खान ने खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसके बाद सूरज को इस मामले मं आरोपी माना गया. लेकिन 6 साल से चल रहे कोर्ट केस का आखिरकार समापन हो गया. सूरज ने सोशल मीडिया पर एक लंबा लेख लिखते हुए कहा कि, ‘मैं 6 साल बाद इस पर लिख रहा हूं क्योंकि पिछले 6 साल से चल रहा कोर्ट केस अब खत्म हो गया है. मैं आपसे कुछ ऐसी बातें साझा करने जा रहा हूं जो पिछले कई साल से मेरे दिल में थे. मुझे नहीं पता कि शुरुआत कहां से करनी चाहिए. अगर किसी विषय में बहुत सारी फीलिंग, बहुत सारे लोग शामिल हों तो अपने जज्बातों को बयां करना मुश्किल होता है. मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरे साथ हमेशा चट्टान बनकर खड़े रहे. मैं 6 साल से पूर सम्मान और संयम के साथ केस का सामना कर रहा हूं. साथ ही इस केस का ट्रायल खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं. इस बीच मुझ पर मर्डर और क्रिमिनल जैसे आरोप लगे. मुझे झूठा कहा गया, इस दौरान सभी लोग मेरे खिलाफ हो गए. मैं अपने बारे में कई तरह की खबरें पढ़ता था. कई बार मैं इन खबरों को इग्नोर करता था लेकिन मेरे साथ जुड़े मेरे अपनों को ये सभी बातें अचछी नहीं लगती थीं. उन्हें दु:ख पहुंचता था. मैं इसके लिए लोगों को दोषी नहीं ठहराता क्योंकि उनके सामने मेरी ऐसी ही छवि गढ़ी गई थी.’

मैं नहीं हूं कोई शैतान

सूरज पंचोली ने आगे कहा कि, ‘मैं कोई शैतान नहीं हूं. किसी के बारे में इतना बुरा बोलना आसान होता है, लेकिन इन सब में आपको निर्दोष साबित करना बहुत ही मुश्किल होता है. जब हम खुद को निर्दोष साबित करने में जुटे होते हैं तो आपको एक तय प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. जहां तक मुझे याद है कि मैंने हमेशा यही सपना देखा कि मैं अपने माता-पिता का नाम रौशन कर सकूं. मैं पिछले 6 साल से इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.’