view all

अवैध निर्माण के चलते रानी मुखर्जी को BMC ने भेजा नोटिस

रानी मुखर्जी ने अपने मकान पर तय समय सीमा के बाद भी कंस्ट्रक्शन का काम जारी रखा है

Akash Jaiswal

अभिनेत्री रानी मुखर्जी को मुंबई महानगरपालिका ने नोटिस भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी ने अपने जुहू स्थित बंगले ‘कृष्णाराम’ में अवैध कंस्ट्रक्शन करवाया है. रानी ने अपने बंगले में कुछ बदलाव करने के लिए बीएमसी से प्रारंभिक प्रमाणपत्र हासिल किया था.


वहां के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीएमसी द्वारा दिया गया पत्र 2015 तक वैध था पर उसकी अवधि खत्म होने के बाद भी रानी के बंगले पर काम जारी है. इस बात की सुचना जब महानगरपालिका को लगी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए रानी को नोटिस भेजा.

कुछ समय से रानी ने बॉलीवुड से ब्रेक ले रखा है. सोशल मीडिया से भी वो दूर ही रहना पसंद करती हैं. रानी 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ में नजर आई थी.

बीएमसी ने अरशद के बंगले का एक हिस्सा गिराया

बीएमसी ने अब तक ऐसे कई सारे एक्टर्स द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर करवाई की है. कुछ समय पहले, अरशद वारसी को कई बारे नोटिस भेजने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो बीएमसी के ऑफिसर्स ने उनके बंगले का एक हिस्सा भी तोड़कर गिरा दिया था.