view all

गड्ढों पर गाने से भड़की बीएमसी? आरजे मलिष्का को भेजा नोटिस

आरजे ने मुंबई के गड्ढों को लेकर गाना बनाया था जो काफी वायरल हुआ था.

FP Staff

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने रेडियो जॉकी मलिष्का को नोटिस भेजा है. एक निजी एफएम चैनल में काम करने वाली आरजे ने मुंबई के गड्ढों को लेकर गाना बनाया था जो काफी वायरल हुआ था.

अब बीएमसी ने मलिष्का के घर का मुआयना किया और ऐलान कर दिया की उसके घर डेंगू मच्छरों के लारवा है.


मल्लिष्का ने मुंबई में सड़कों के गड्ढों को लेकर बीएमसी पर व्यंग करते हुए एक गाना बनाया था. इस वीडियो से बीएमसी की बहुत बदनामी हुई थी. शिवसेना ने मलिष्का के इस वीडियो का विरोध भी किया था.

अब बीएमसी ने डेंगू को लेकर मलिष्का को ही अपने घेरे में ले लिया है. बीएमसी ने मलिष्का को नोटिस भी भेजा है.

हर साल बारिश में  सड़कों पर गड्ढों की भरमार और उसमें भरे पानी से लोगों को जीना मुश्किल हो जाता है. इसी मुद्दे पर मलिष्का ने वीडियो के जरिए मुंबई के लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें बीएमसी पर भरोसा नहीं है.

सुनिए मलिष्का का ये गाना: