view all

शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के दफ्तर पर बीएमसी ने चलाया बुलडोजर

शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस के एक हिस्से को बीएमसी ने तोड़कर गिरा दिया है

Akash Jaiswal

मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस के एक हिस्से को मुंबई महानगरपालिका के ऑफिसर्स ने आज तोड़कर गिरा दिया. दरअसल, शाहरुख ने अपने इस ऑफिस के टेरेस पर एक कैफेटेरिया बनाया था जिसके विरोध में नगरपालिका ने ये कार्यवाई की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने यहां अनाधिकृत बांधकाम किया था इसलिए पुलिस और महानगरपालिका अधिकारियों की मौजूदगी में यह तोड़क करवाई की गई.


इस खबर की पुष्टि करते हुए शाहरुख की टीम ने बताया, “रेड चिलीज एंटरटेनमेंट इस प्रॉपर्टी की मालिक नहीं बल्कि किराएदार है. इस बिल्डिंग में बाहर की ओर एक खुली जगह है जहां बैठने की सुविधा है. यहां सभी कर्मचारी अपने घर से लाया हुआ खाना खाते थे. ये एक कैंटीन नहीं है. लेकिन किसी गलतफहमी के कारण बीएमसी ने उस हिस्से को तोड़कर गिरा दिया जहां एनर्जी सेविंग सोलर पैनल लगाए गए थे. इस पैनल से पूरी वीएफएक्स डिपार्टमेंट को ऊर्जा मिलती थी. रेड चिल्लीज वीएफएक्स डिपार्टमेंट इस मामले को लेकर बीएमसी के जरुरी अधिकारियों से जल्द ही मिलेगी.”

आपको बता दें कि शाहरुख ने कुछ ही महीनों पहले गोरेगांव के डीएलएच पार्क के चौथे फ्लोर पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के लिए जगह किराए पर ली थी. यहां रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के वीएफएक्स का काम किया जाता है.