view all

बीएमसी ने अरशद के बंगले का एक हिस्सा गिराया

अरशद ने अवैध तरीके से इस पर निर्णाण कराया हुआ था

Akash Jaiswal

अरशद वारसी का वर्सोवा स्थित बंगले का एक हिस्सा मुंबई महानगरपालिका ने तोड दिया है.

बीएमसी को मिली शिकियत में यह कहा गया था कि अरशद ने अपने बंगले पर एक मंजिल अवैध तरीके से बनाई है. यह शिकायत बीएमसी को चार साल पहले मिली थी जिसपर अब करवाई की गई है.


महानगरपालिका के एक अफसर ने बताया कि अरशद ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी से यह बंगला खरीदा था. उन्होंने बंगले का रेनोवेशन गैर कानूनी तरीके से करवाया था.

जिसकी वजह से शांति निकेतन को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी ने अरशद के खिलाफ शिकायत की थी.

अफसर ने आगे यह भी बताया कि, नगर निगम ने शनिवार को बंगले पर करवाई की जाने की चेतावनी अरशद को दे दी थी जिसके बाद सोमवार को करवाई के काम को अंजाम दिया गया .

जब बीएमसी के अधिकारी उनके बंगले पर पहुंचे तो अरशद घर पर नहीं थे. बीएमसी ने उनके बंगले का एक हिस्सा तोड़ दिया.

सन 2013 में बीएमसी को जब शिकायत मिली तो उन्होंने इसपर करवाई करने का निश्चय किया पर अरशद कोर्ट से इस मामले में स्टे आर्डर ले आये थे.

अब कोर्ट ने इस मामले अपना स्टे आर्डर हटा दिया जिसके बाद यह करवाई की गई.