view all

शिल्पा शेट्टी और गोंविदा के खिलाफ कुर्की का आदेश

फिल्म छोटे सरकार के एक गाने की वजह से गोविंदा और शिल्पा मुश्किल में फंस गये हैं

FP Staff

1996 में अपनी फिल्म छोटे सरकार के एक गाने की वजह से गोविंदा और शिल्पा शेट्टी मुश्किल में फंस गये हैं. पाकुड़, झारखंड की एक कोर्ट ने गोविंदा और शिल्पा शेट्टी सहित 7 लोगों के ऊपर कुर्की का आदेश जारी किया है. यह मुकदमा इस फिल्म के गाने ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले’ की वजह से हुआ है.

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक यह मुकदमा करीब 20 साल पुराना है. यह मुकदमा झारखंड (तब बिहार) के एक स्थानीय वकील ने किया था. इस वकील का आरोप है कि गाने से बिहार की छवि धूमिल हुई है. इन दोनों कलाकारों के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक विमल कुमार, गाने के गायक उदित नारायण और अलका याज्ञनिक, गीतकार आनंद मिलिंद और संगीतकार रानी मल्लिक को भी आरोपी बनाया गया है.


खबरों के मुताबिक इससे पहले इस केस की सुनवाई 30 जून को शुरू होने वाली थी. कोर्ट द्वारा दिए गए नोटिसों के बावजूद दोनों में से कोई कलाकार कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने 20 जुलाई को इन दोनों खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया और मुंबई पुलिस को इन दोनों को पहले 18 अक्टूबर और फिर 18 नवंबर को पाकुड़ कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद भी ये दोनों कलाकार कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. इस कारण 18 नवंबर को कोर्ट ने इन दोनों कलाकारों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया है.