view all

बिग बॉस 10: ओम स्वामी और बानी में होगी कैप्टेंसी की दावेदारी की टक्कर

बिग बॉस के बीबी मेल टास्क में अगले कैप्टन के लिए बानी और स्वामीजी हैं दावेदार

Runa Ashish

बिग बॉस में 4 जनवरी के एपिसोड में भी मालगाड़ी टास्क जारी ही रहने वाला है. लेकिन टास्क अच्छे से होने की वजह से जीत की राशि 15 लाख 6 रुपए से बढ़कर 44 लाख 99 हजार 206 रुपए हो गई है. लेकिन घरवालों के लिए जीत की खुशी के बीच स्वामीजी खड़े थे.

दिन की शुरुआत होती है अभिषेक और रानी मुखर्जी के गाने ‘धड़क धड़क धुआं उड़ाए’ गाने के साथ. स्वामी ओम मनवीर और मनु को कहते हैं कि मैं ही जीतने वाला हूं घर के अंदर नहीं तो घर के बाहर, इसीलिए आप लोग मुझसे डरते हैं.


स्वामी ओम का नया कारनामा शुरु होता है वो एक लिपग्लॉस से कागज पर माफी लिखते हैं और अपने कुर्ते पर चिपकाकर घर में घूमते हैं जिसे कोई भी सीरियसली नहीं लेता है.

अब लोपा बिग बॉस की चिट्ठी पढ़ती है और मालगाड़ी टास्क को फिर से शुरु करने के लिए कहती है. स्वीमा ओम उठ जाते हैं और सीधे जाकर अपने नाश्ते की प्लेट के साथ मालगाड़ी में बैठ जाते हैं.

मनु, मनवीर और नीतिभा इसका विरोध करते हैं तो स्वामी ओम कहते हैं कि बिग बॉस ने ही कहा है कि गेम को वापस शुरु किया जाए. जिस पर रोहन कहते हैं कि पुराना गेम ही जारी है. लेकिन स्वामी ओम नहीं मान रहे हैं. ऐसे में बोगी में मनु और नीतिभा की छतरी को लेकर हाथापाई हो जाती है, जिसमें स्वामी ओम की उंगली पर लग जाती है.

लेकिन बजाय प्राथमिक उपचार करवाने के स्वामी ओम अपने खून को मनवीर पर छिड़कने लगते हैं जिसकी वजह से सारे घरवाले एकदम उस जगह को छोड़कर घर के अंदर चले जाते हैं.

स्वामी ओम को कंफ्नेशन रूम में बुलाकर बिग बॉस कहते हैं कि वो गलत कर रहे हैं. एक बार जब वो कैप्टैंसी चुन चुके हैं तो उन्हें बोगी में बैठने का अधिकार नहीं है.

टास्क एक बार फिर शुरु होती है. रोहन और मोना पहले मनवीर फिर मनु और आख़री में नीतिभा को बिग बॉस के हवाले करते हैं. इसी के साथ बिग बॉस मोना को घरवालों पर लगाए पैसों की घोषणा करने का आदेश देते हैं.

मोना बताती हैं कि स्वामी ओम पर 444 रुपए, नीतिभा पर 1लाख रुपए, बानी पर 6 लाख 350 रुपए, मनु पर 7 लाख 200 रुपए मनवीर पर 9 लाख 99 हजार रुपए और लोपा पर 11 लाख रुपए लगाए गए थे.

रोहन और मोना ने कैदियों को अच्छे से बिग बॉस के हवाले कर दिया है. इसलिए घरवालों की कुल इनाम राशि 44 लाख 99 हजार 206 कर देते हैं. इस बात को लेकर घरवालों में खुशी का माहौल है. साथ ही इस बार घर में कैप्टैंसी के दावेदार स्वामी ओम और बानी बन जाते हैं.

लोपा और रोहन आपस में बात करते हैं कि लोपा कैप्टैंसी के लिए स्वामी ओम को वोट देंगी क्योंकि बानी ने प्राइज मनी के लिए कोई भी योगदान नहीं दिया है. लेकिन रोहन कहते हैं कि वो तो बानी को ही वोट देंगे क्योंकि वो स्वामी ओम को कैप्टन बनते नहीं देख सकते हैं.

इसके बाद घरवालों को सेल्फी टास्क करने के लिए कहा जाता है जिसमें कि घर के अलग-अलग जगहों पर सेल्फी लेनी होगी और उनकी एक कैलेंडर भी बनाई जाएगी. इस टास्क के निर्देशक होंगे स्वामी ओम और असिस्टेंट बनेंगे मनवीर.

मनवीर इस बात पर थोड़े दुखी हैं कि उन्हें स्वामी ओम के साथ काम करना पड़ेगा. लेकिन शायद निर्देशक का मतलब स्वामी ओम को नहीं पता है वो सेल्फी की तकनीक से भी अभी परिचित नहीं लगते हैं.

वो मनवीर को कहते हैं कि वो हर सेल्फी में मौजूद होंगे, वर्ना ये टास्क नहीं होने देंगे. जिसपर मनवीर और मनु को क़ाफ़ी कोशिश करनी पड़ती है उन्हें सेल्फी से दूर रखने के लिए.

इस टास्क के बाद एक बार फिर रोहन और लोपा साथ में बैठे बातें कर रहे हैं कि मनवीर अभी तक के सबसे बुरे कैप्टन हो गए हैं. वो दिन में भी सो जाते हैं. घर में बहुत गंदगी फैली है और बाथरूम में तो बहुत ही गंदगी है.

वहीं रात को मनु बाथरूम में बैठे रो रहे हैं. उन्हें अपनी मां की याद आ रही है. वो कहते हैं कि वो एक बार फिर अपनी मां की हथेलियो पर सोना चाहते हैं.

थोड़ी और रात होने पर स्वामी ओम आकर मनु और मनवीर से कहते हैं कि वो कैप्टन बनना चाहते है. जिस पर मनवीर कहते हैं कि आपके ऐसे काम नहीं है कि आप कैप्टन बन सकें. मनु बिग बॉस से कहते है कि ये आदमी आजाद रहने के लायक नहीं है. इसे अपने पास रखिए. इसे इलाज की जरूरत है.

आने वाले एपिसोड में कैप्टैंसी की लडाई में बानी और स्वामी ओम आमने-सामनेहोंगे. स्वामी ओम बाजी हारते देख कुछ ऐसा कर जाएंगे कि घरवाले उन्हें खुद जेल में बंद कर देंगे.