view all

कॉमेडी क्वीन भारती को थी पुरुषों से नफरत, वजह जानकार आप भी चौंक जाएंगे

भारती ने शो 'जज्बात' अपने जिंदगी से जुड़े कई राज खोले और लोगो को भावुक कर दिया.

Rajni Ashish

कॉमेडी क्वीन कहे जाने वाली भारती सिंह हाल ही में अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में पहुंची थी. इस दौरान भारती ने अपने जिंदगी से जुड़े कई राज खोले और लोगो को भावुक कर दिया.

भारती ने बताया कि जब वो दो साल की थीं तब उनके पिता का देहांत हो गया था. उस वक्त उनकी मां की उम्र सिर्फ 22 साल की थी. सबकी परवरिश का दारोमदार भी मां के कंधे पर आ गया और वो घर का खर्चा चलाने के लिए एक फैक्ट्री में काम करती थीं.


भारती ने आगे बताया कि वो सिलाई की मशीन की चिढ़ पैदा करने वाली आवाज सुन-सुन कर बड़ी हुई हैं. आज भी अगर मैं कहीं सड़क कनारे ऐसी कोई आवाज सुनती हूं तो आहत हो जाती हूं. त्यौहार हमारे लिए खुशियों की जगह गम लेकर आते थे.

भारती कहती हैं कि हर महीने की 14 तारीख को मेरी मां को इस बात की फिक्र होती थी कि वो कैसे किराया चुकाएंगीं. समय-समय पर लोग मेरी मां के पास आते और उनसे पैसे मांगते. पैसे ना दे पाने की स्थिति में वो मेरी मां को गाली देते और बुरा-भला कहते. इस कारण से मेरे मन में आदमियों के लिए नफरत पैदा हो गई थी.

भारती ने सुदेश लेहरी और राजीव ठाकुर को भी धन्यवाद दिया. सुदेश लेहरी ने मुझे एक पार्क में खेलते हुए देखा और मुझे एक प्ले में रोल ऑफर किया. मैं सलेक्ट हो गई. इसके बाद मैं राजीव ठाकुर जी से मिली जिन्होंने मुझे रोल ऑफर किया और कहा कि मुझे इसके लिए पैसे भी दिए जाएंगे.

भारती ने रिलेशनशिप को लेकर भी बातें बताई. उन्होंने कहा जब मेरी आर्थिक स्थिति थोड़ी मजबूत हो गई तो मेरी दूसरी चिंता शादी की थी. लोग मुझे क्यूट लड़की के तौर पर देखते थे जो कि हंसी-मजाक करती है. मुझसे उस तरह से प्यार करने वाला कोई नहीं था. उसके बाद उनके जिंदगी में हर्ष आए. भारती आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं और अच्छा कमा भी रही हैं.