view all

Buzz : आखिर ऐसा क्या हुआ 'अनीता भाभी' के साथ कि लोकल ट्रेन से करना पड़ रहा है सफर

सौम्या टंडन अपनी महंगी कार को छोड़कर लोकल ट्रेन से सफर कर रही हैं और ऐसा वो पिछले 10 दिनों से कर रही हैं.

Rajni Ashish

मुंबई की ट्रैफिक के बारे में सभी जानते हैं. अक्सर मुंबई वासियों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहना पड़ता है. अब एंड टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' की अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन ने ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए एक हल निकाला है जो बाकी सेलेब्स के लिए एक मिसाल बन सकता है. दरअसल, सौम्या टंडन अपनी महंगी कार को छोड़कर लोकल ट्रेन से सफर कर रही हैं और ऐसा वो पिछले 10 दिनों से कर रही हैं. सौम्या गोरेगांव में रहती हैं जबकि उनके शो का सेट गोरेगांव से 75 किमी दूर नयागांव में है. अनीता को अपने शो के शूट के लिए रोजाना 75 किमी का सफर तय करना पड़ता है क्योंकि वहां उनके सीरियल की शूटिंग होती हैं.

अमरउजाला की खबर के मुताबिक सौम्या को रोजाना इतना लंबा सफर कार से तय करना पड़ रहा था. इसलिए उन्होंने लोकल ट्रेन का सहारा लिया. सौम्या ने एक इंटरव्यू में बताया, 'अगर मैं रात 9 बजे कार से नएगांव से गोरेगांव के लिए रवाना होती हूं तो 11 बजे तक ही पहुंच पाती हूं. दूसरे दिन सुबह फिर मुझे 7 बजे निकलना पड़ता है. थकाऊ ट्रैफिक की वजह से मुझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर के लिए मजबूर होना पड़ा. ट्रेन में अक्सर सौम्या के साथ लोग फोटो खिंचाने की जिद करते हैं. वो बताती हैं कि 12 घंटे की शिफ्ट के बाद काफी थक जाती हैं और वो अपने आप में रहना चाहती हैं. सौम्या ने कहा, 'लोग इस बात को नहीं समझते कि मैं हर समय कैमरे के सामने नहीं रह सकती. मैं आम इंसान की तरह रहना चाहती हूं'