view all

अब 'बेगम जान' ने भी कहा, 'बॉलीवुड में नहीं है भाई-भतीजावाद'

आवाज उठाने के लिए विद्या ने कंगना की तारीफ भी की

Kumar Sanjay Singh

बॉलीवुड में कंगना रनौत द्वारा नेपोटिज्म यानी भाई भतीजावाद पर छेड़ी गई बहस शांत होने का नाम ही नहीं ले रही. माधुरी दीक्षित के बाद अब विद्या बालन भी इस बहस में शामिल हो गयी है.

अपनी अगली फिल्म 'बेगम जान' के प्रमोशन के दौरान इस विषय पर सवाल पूछे जाने पर विद्या ने कहा 'मेरा बॉलीवुड में काम करने का अनुभव अलग रहा है इसलिए मैं नहीं मानती की फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म  होता है. अगर आपके अंदर हुनर हो, अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं और अगर आपमें आत्मविश्वास है तो आप कुछ भी कर सकते हैं. हो सकता है ये कंगना का निजी अनुभव हो.’


हालांकि अपनी बात कहने के लिए विद्या ने कंगना का सपोर्ट भी किया. उनके मुताबिक ' मैं इस मामले में कंगना के खुलकर बोलने की सराहना करूंगी. एक औरत या लड़की का किसी मामले में आवाज उठाने का फैसला बहुत ही मुश्किल होता है. रही बात मेरी तो मैंने अब तक कभी भी बॉलीवुड में वंशवाद का सामना नहीं किया है.