view all

TRP : 'कुंडली भाग्य' फिर बना 'नंबर 1' शो, 'राइजिंग स्टार-2' ने आते ही लगाया छक्का

पिछले हफ्ते कुंडली भाग्य ने जहां सबसे ज्यादा टीआरपी अर्जित की वहीं कलर्स के नए रियलिटी शो राइजिंग स्टार 2 ने अपने पहले हफ्ते में ही टॉप 10 में जगह बनाई है.

Rajni Ashish

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.


कुंडली भाग्य

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. 'कुंडली भाग्य' 7359 इम्प्रेशंस के इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह पहले पायदान पर काबिज है. जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स लगातार बढ़ ही रही हैं.

कुमकुम भाग्य

इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते भी तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' को जबरदस्त फायदा हुआ है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है. पिछले हफ्ते ये शो तीसरे पायदान पर रहा.

सुपर डांसर 2

शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर जैसे माहिर जजेस से सजे बच्चों के इस डांस रियलिटी शो को इस हफ्ते दर्शकों ने खूब पसंद किया है. शो में सेलब्रिटी गेस्ट्स के आने से शो में एंटरटेनमेंट का फुल तड़का लगता हुआ दिखाई देता है.पिछले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पायदान पर रहा.

शक्ति अस्तित्व के एहसास की

कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' के जबरदस्त कांसेप्ट ने शो के शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. शक्ति अस्तित्व के एहसास की में सौम्या और हर्मन की अनोखी और प्यारी लवस्टोरी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो में मौजूदा ट्रैक में सौम्य के लिए हरमन के कुछ भी कर गुजरने की चाहत ने इस शो को इस हफ्ते टीआरपी रेस में पांचवें पायदान पर काबिज हुआ है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

  • कुंडली भाग्य (जी टीवी)  7359
  • कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6606
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी)  6574
  • सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 6052
  • शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5630
  • राइजिंग स्टार 2 (कलर्स) 5548
  • ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5532
  • उड़ान (कलर्स)5528
  • इश्क में मरजावां (कलर्स) 5088
  •  ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5030
  • निमकी मुखिया (स्टार भारत) 4828
  • तू आशिकी (कलर्स) 4520
  • क्या हाल मिस्टर पांचाल (स्टार भारत) 4513
  • शनि (कलर्स) 4454
  • दिल से दिल तक (कलर्स)4379
  • तू सूरज मैं सांझ पियाजी (स्टार प्लस) 4178
  • लाडो वीरपुर की मर्दानी (कलर्स) 4072
  • नामकरण (स्टार प्लस) 4005
  • जिंदगी की महक (जी टीवी ) 3849
  • महाकाली अंत ही आरंभ है (कलर्स) 3806
  • यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

    000s इम्प्रेशंस

    शहरी क्षेत्र

  • कलर्स 407749
  • स्टार भारत 337123
  • जी टीवी 328662
  • स्टार प्लस 310185
  • सोनी टीवी 306897
  • सब टीवी 287043
  • सोनी पल 189592
  • जी अनमोल 165100
  • स्टार उत्सव 156461
  • रिश्ते 124004