view all

TRP Report : 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' को पहली बार मिली शिकस्त, कपिल के शो को इस बार भी नहीं मिली जगह

जी टीवी के शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' को इस हफ्ते 'खतरों के खिलाड़ी' ने फाइनली पछाड़ दिया है, तो वहीं 'द कपिल शर्मा शो' टॉप 20 से फिर गायब हो गया है

Rajni Ashish

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गयी है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' को शिकस्त देते हुए रोहित शेट्टी का कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'खतरों का खिलाड़ी 8' टीआरपी मीटर में टॉप पर पहुंच गया है.


इस हफ्ते दूसरे नंबर की पोजीशन पर जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' पहुंच गया है.

इस हफ्ते तीसरे नंबर पर सब टीवी का शो 'कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पहुंच गया है.

इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह टीआरपी रेस जी टीवी का शो 'कुंडली भाग्य' चौथे स्थान पर है.

इस हफ्ते जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' छलांग लगाते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

लेकिन सबसे बड़ा झटका कपिल के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को लगा है. इस बार भी पिछले हफ्ते की ही तरह ये शो टॉप 20 से भी बाहर हो गया है, जो अब तक का इसका सबसे बुरा प्रदर्शन है.

चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा शो रहा टॉप पर रहा और कौन सा शो टीआरपी रेस में पिछड़ गया है.

इस हफ्ते के टॉप 20 टीवी शोज की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं

1. खतरों के खिलाड़ी पेन इन स्पेन (कलर्स) 7213

2. सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) 7060

3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब) 5943

4. कुंडली भाग्य (जी टीवी) 5854

5. कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 5827

6. शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5655

7. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5414

8. डांस प्लस 3 (स्टार प्लस) 5286

9. महाकाली अंत ही आरम्भ है (कलर्स) 5211

10. चंद्रकांता (कलर्स) 4681

11. शनि (कलर्स) 4510

12. नामकरण (स्टार प्लस) 4365

13. उड़ान (कलर्स) 4333

14. ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 4288

15. फियर फाइल्स (जी टीवी) 4137

16. एक श्रृंगार स्वाभिमान (कलर्स) 4125

17. दिल से दिल तक (कलर्स) 4037

18. इश्कबाज (स्टार प्लस) 3869

19. कसम (कलर्स) 3737

20. ससुराल सिमर का (कलर्स) 3669