view all

सलमान खान को मिली जमानत, शाम को होंगे रिहा

25-25 हजार रुपए के निजी मुचलके भरकर जेल से छूट जाएंगे सलमान

Hemant R Sharma

सेशन्स कोर्ट ने सलमान खान को जमानत दे दी है. सलमान खान के वकील ने इस बात की पुष्टि कर दी है. कोर्ट ने 25-25 हजार रुपए के बॉन्ड भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.

कोर्ट से सलमान खान को 7 मई को फिर से कोर्ट में आने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने सलमान खान को कहा है कि वो बिना इजाजत देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं.


सेशन्स कोर्ट की ये कॉपी निचली अदालत को भेजा जाएगा. उसके बाद निचली अदालत अपने आदेश को जोधपुर जेल को भेजेगी...शाम को करीब 7 बजे तक सलमान को जेल से रिहा किया जा सकता है.

सलमान खान की जमानत की अर्जी पर सुनवाई हो चुकी है. सलमान के वकीलों ने जज रवींद्र जोशी को दलीलें पेश कीं, जिसके बाद उन्होंने 2 बजे तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित कर लिया. बाद में इसे 3 बजे तक के लिए टाल दिया गया था.

कोर्ट में क्या हुआ?

सलमान के वकीलों ने उनकी सजा को निलंबित करने की गुहार लगाई गई. वकीलों का कहना था कि सलमान ने बीस साल तक इस केस को झेला है. वो बड़े सेलिब्रिटी हैं, उन्हें जमानत दे दी जाए.

जज जोशी का वैसे तो कल रात को तबादला हो चुका है. इसलिए आज ये माना जा रहा था कि उनकी जमानत पर शायद आज सुनवाई नहीं हो पाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जज साहब ने अपने ऑफिस में सुबह वक्त पर केस की सुनवाई शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने वकीलों की जिरह को सुना.

इस दौरान सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता और अलविरा कोर्ट में मौजूद थीं. उनके साथ सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा भी था.

सरकारी वकीलों ने सलमान की जमानत का ये कहते हुए विरोध किया कि वो गवाहों के बयानों के आधार पर जमानत के हकदार नहीं हैं.