view all

44 साल के हुए 'बाहुबली’ के निर्देशक एस एस राजमौली

'बाहुबली' सीरिज की दो बेहद शानदार फिल्में बनाने वाले राजामौली दो राष्ट्रीय पुरस्कारों, तीन फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं

Bhasha

‘मगधीरा’, ‘बाहुबली: द बिगनिंग’, ‘बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक एसएस राजमौली का मंगलवार को 44वां जन्मदिन है.

एसएस राजमौली का जन्म 10 अक्तूबर, 1973 को कर्नाटक के रायचूर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में तेलुगु फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से की थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके अलावा ‘ईगा’, ‘सिम्हादरी’, ‘साई’, ‘छत्रपति’, ‘विक्रमारकुडु’ उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार हैं.


तेलुगु सिनेमा के जाने माने नाम राजमौली को फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद हिंदी सिनेमा और बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली. 'बाहुबली' सीरिज की दो बेहद शानदार फिल्में बनाने वाले राजामौली तेलुगु सिनेमा में ज्यादा सक्रिय हैं. उनकी फिल्में बेहतरीन टेक्निकल काम और विजुअल इफेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं.

फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ के तेलुगु संस्करण को फीचर फिल्म कैटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

राजमौली को दो राष्ट्रीय पुरस्कारों, तीन फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुका है. साल 2016 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.