view all

Viral : 'बढ़ो बहू' उर्फ रिताशा राठौर ने फोटो शेयर करते हुए क्यों कहा 'हां, हम ब्रा पहनते हैं' ?

रीताशा ने 'बढ़ो बहू' के एक सीन का जिक्र करते हुए लिखा है, 'इसमें शर्म की बात नहीं है. हां, हम ब्रा पहनते हैं! और हां हमारे स्‍तन हैं.'

Rajni Ashish

एंड टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'बढ़ो बहू' की लीड एक्‍ट्रेस रीताशा राठौर ने अपने एक बेबाक सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियां बना दी हैं. हरियाणवी पृष्टभूमि पर आधारित 'बढ़ो बहू' में रीताशा एक भरी भरकम संस्कारी बहू का किरदार निभाती हुई नजर आती हैं. अब रीताशा ने सोशल हैंडल पर अपनी एक ब्‍लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए, महिलाओं की बॉडी शेमिंग करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए एक करारा संदेश दिया है.


रीताशा ने बॉडी शेमिंग करने वालों को आड़े हाथों लिया

दरअसल रीताशा ने अपने शो के एक सीन का का जिक्र करते हुए बताया है कि, उनके सीरियल 'बड़ो बहू' के एक सीन में दिखाया जाना है कि पहलवानी करते हुए बड़ो की शर्ट पीछे से फट जाती है और उसकी ब्रा की स्‍ट्रैप पीछे से दिखने लगती है. ऐसे में सभी बढ़ो को शर्मिंदा करते हैं और उसे इसके लिए सजा तक देने की बात करते हैं. लेकिन शुक्र है कि बड़ों के पास प्रतिशील विचारों वाले ऑनस्‍क्रीन सास ससुर हैं.'

रीताशा ने आगे पोस्ट में लिखा, 'यही चीज मुझे अपने शो में सबसे ज्‍यादा पसंद है. इस तरह से हम सीमाओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे अच्‍छा लगेगा अगर और भी एक्‍टर्स और प्रोड्यूसर ऐसा कंटेंट टीवी पर उपलब्‍ध कराएं जिसकी हमारे समाज को जरूरत है. हम संकुचित दिमागों को बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा, ' इसमें शर्म की बात नहीं है यार. हां, हम ब्रा पहनते हैं! और हां हमारे स्‍तन हैं. इसी स्‍तन में स्‍तन ग्रंथियां होती हैं जो नवजात बच्‍चों को पोषण देती हैं.'

'यह कोई शर्म की बात नहीं है, मुझे इसके बारे में फुसफुसा कर मत बताइए ताकी मैं शर्मिंदा हूं. ठीक है यार, औरत हूं, स्‍तन हैं, ब्रा पहनती हूं, थोड़ा दिख गया तो क्‍या? ठरकी नजरों से मत देखो यार. या देखना है तो घूर कर मत देखो. थोड़े सभ्‍य बनो, महिलाओं की इज्‍जत करो. हमारे शरीर, हमारी यौनिकता की इज्‍जत करो. बहुत ज्ञान हो गया. अपना पॉइंट प्रूव करने के लिए मैं आपके लिए एक लो लाइट सेल्‍फी भी पोस्‍ट कर रही हूं. ताकी इस सब को सामान्‍य किया जा सके.'