view all

'बाबरी मस्जिद' पर बैन: भोजपुरी फिल्म की रिलीज पर सेंसर ने लगाई रोक

खेसारीलाल यादव की 'बाबरी मस्जिद' सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न पाने वाली पहली भोजपुरी फिल्म है.

FP Staff

बाबरी मस्जिद का मुद्दा फिलहाल गर्म है. लेकिन इस मुद्दे की आंच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को झेलनी पड़ रही है.

उनकी फिल्म 'बाबरी मस्जिद' सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने बैन कर दी है. फिल्म समीक्षक सुभाष के झा के अनुसार, सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न पाने वाली यह पहली भोजपुरी फिल्म है.


सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म की वजह से सांप्रदायिक भावना भड़कने का खतरा है. सेंसर बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि फिल्म में अधकचरे विषयवस्तु को बाबरी मस्जिद जैसे संवेदनशील मुद्दे से जोड़ा गया है.

हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को मंजूरी देने का अनुरोध करते हुए सफाई दी है कि फिल्म तो बस एक लव स्टोरी है.

इस फिल्म में खेसारी लाल के अलावा काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, त्रिशा खान और संभावना सेठ जैसे कलाकार हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर धीरेन्द्र चौबे, जबकि डायरेक्टर देव पांडे हैं, फिल्म में संभावना सेठ का एक आइटम नंबर भी है.