view all

ड्रग्स रैकेट मामले में फंसा ‘बाहुबली 2’ का ये एक्टर

ड्रग्स रैकेट केस में SIT की एक स्पेशल टीम ने उनसे घंटो तक पूछताछ की है

Akash Jaiswal

फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ में नजर आए एक्टर पी सुब्बराजू हैदराबाद के एक ड्रग्स रैकेट मामले में फंस गए हैं. इस मामले में एक्साइज एंड प्रोहीबिशन डिपार्टमेंट की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने उनसे पूछताछ की.


सुब्बराजू से ऑफिसर्स ने शुक्रवार को सुबह 10.30 से पूछताछ शुरू की जो शाम तक चली. एक्साइज एन्फोर्समेंट डायरेक्टर अकुन सभरवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “पी सुबाराजू हमसे कोआपरेट कर रहें हैं और पूछताछ अभी जारी हैं.”

उन्होंने बताया कि तेलगु एक्टर तरुण कुमार और मुमैथ खान से भी पूछताछ की जाएगी. ये दोनों SIT के सामने पेश होंगे. इस सिलसिले में SIT की टीम ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टांसेस एक्ट के तहत तोल्ल्य्वूद के 12 एक्टर्स को समन जारी करके पेश होने को कहा है. टीम के अधिकारियों ने फिल्म डायरेक्टर पूरी जग्नाध और सिनेमेटोग्राफर श्याम के नायडू से पूछताछ की है.

पुलिस ने पुरी जग्नाध के हाथ, बाल और नाखून के सैंपल फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है.

इस केस में SIT की टीम ने 13 लोगों को अरेस्ट किया. आरोपियों के पास से कई सिमकार्ड बरामद हुए जिसमें ढ़ेरों फिल्मी एक्टर्स और डायरेक्टर्स के कॉन्टेक्ट्स पाए गए.

बीते हफ्ते हैदराबाद में LSD और MDMA जैसे हाई ड्रग्स मिले जिसके बाद पुलिस ने ये करवाई शुरू की.

पी सुब्बराजू ने ‘बाहुबली 2’ में कुमार वर्मा का किरदार निभाया था.