view all

नीरू रंधावा ने लिया केस वापस, अरमान को किया गया रिहा

नीरू ने शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में अपना केस वापस लिया है जिसके चलते अरमान कोहली को आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया है

Arbind Verma

अभिनेता अरमान कोहली गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को बुरी तरह से पीटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए थे जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. कोर्ट ने उनकी बेल की अर्जी भी ठुकरा दी थी. इसके बाद अरमान को आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया था लेकिन अब खबर ये आ रही है कि नीरू रंधावा ने अरमान के खिलाफ किया केस वापस ले लिया है.

नीरू रंधावा ने लिया केस वापस


अरमान कोहली की कथित गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने अब अपना केस वापस ले लिया है. उन्होंने शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में अपना केस वापस लिया है जिसके चलते अरमान कोहली को आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया है. यहां उन्हें पिछले दो दिनों से रखा गया था. अब इस मामले में सबसे अहम सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे कि नीरू ने केस वापस ले लिया? गुरूवार को ही ये खबर आ रही थी कि नीरू अपना केस वापस लेने पर विचार कर रही है. स्पॉटबॉय के मुताबिक, उनसे बातचीत में नीरू ने बताया है कि, ‘मैंने मामले को 5 वजहों से खत्म किया. 1. मेरी मांग के मुताबिक मुझे उनसे माफीनामा मिला. 2. अरमान मेरे उस वेतन की भरपाई करेंगे जिसका नुकसान मुझे काम को छोड़कर हुआ जब मैं उनके साथ तीन साल तक रिश्ते में थी. 3. अगर अरमान मुझे शारीरिक या मानसिक तौर पर परेशान करेंगे जैसा कि उन्होंने पहले किया था तो वो बिना जांच के सीधा जेल जाएंगे. जैसा कि कोर्ट ने कहा. 4. मैं अपना ज्यादातर वक्त लंदन में बिताऊंगी. केस के साथ जुड़े रहने पर मुझे बार-बार ट्रैवेल करना पड़ता. 5. अरमान के माता-पिता बहुत बूढ़े हैं और उनकी जिंदगी ऐसा करने से दु:खी हो जाती.’

महिलाओं को उठानी चाहिए आवाज

नीरू ने कहा कि, ‘मुझे लगता है इस केस का नतीजा उन महिलाओं के लिए एक उदाहरण होना चाहिए जो अपमानजनक रिश्ते में हैं. उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए और ये नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या कहेंगे.’