view all

अंग्रेजी न्यूज पोर्टल के गलत खबर चलाने पर अर्जुन रामपाल ने दी सफाई

एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ किए जाने की चलाई थी खबर

Arbind Verma

एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के जीजा के बारे में गलत खबर चला दी थी जिसके बाद अर्जुन ने सफाई दी है. न्यूज पोर्टल ने लिखा था कि अर्जुन रामपाल के जीजा को मुंबई पुलिस ने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ किए जाने और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया है.

अर्जुन रामपाल ने दी सफाई


अर्जुन रामपाल ने अपने ट्विटर हैंडल से सफाई देते हुए लिखा कि, ‘आज मेरी बहन और मेरा नाम एक आर्टिकल में छापा गया. इसने हमें चौंका दिया. रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि श्री अमित गिल की मेरी बहन से शादी हुई थी और वे आज से 7 साल पहले अलग हो गए थे. हमें अच्छा लगेगा कि अगर मीडिया इस मामले में हमारे नामों का जिक्र इसमें नहीं करें. अर्जुन रामपाल ने इसमें किसी भी वेबसाइट का नाम नहीं लिया.’

न्यूज पोर्टल ने चलाई गलत खबर

टाइम्स नाऊ ने अपनी एक खबर में मुंबई मिरर के हवाले से ये लिखा था कि, ‘अर्जुन रामपाल के जीजा को मुंबई पुलिस ने एक एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ किए जाने और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया है.’ खबर में ये बताया गया है कि अमित गिल ने पीड़ित को उनके घर पर बुलाया था और उसे शराब पिला कर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने ये बताया कि पीड़ित लड़की से अमित ने 18 लाख रूपए उधार लिए हुए थे जो उसने ऊंचे रिटर्न के साथ वापस करने का वादा किया था. अमित ने वो पैसा वापस करने से मना कर दिया और लड़की को ये धमकी दी कि वो उसकी तस्वीरें लीक कर देगा.