view all

वेम्बली: रहमान ने कॉन्सर्ट में गाए सिर्फ तमिल गाने, फैंस नाराज

कुछ फैन्स ने तो आयोजकों से पैसे वापस करने की भी मांग की

FP Staff

एआर रहमान ऐसे संगीतकार हैं जिनके दीवाने सिर्फ भारत में नहीं, पूरी दुनिया में हैं. हाल ही में रहमान ने यूके के वेम्बली शहर में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया. लेकिन कॉन्सर्ट के खत्म होने से पहले ही कई हिंदी भाषी फैन यह कहते हुए कॉन्सर्ट छोड़ कर चले गए कि रहमान ने सभी गाने तमिल भाषा में गाकर बाकी भाषा के फैन्स के साथ धोखा किया है.

कुछ फैन्स ने तो आयोजकों से पैसे वापस करने की भी मांग की. इसके बाद तमिल और हिंदी भाषी फैन्स के बीच 'ट्विटर युद्ध' छिड़ गया. तमिलभाषी फैन्स का कहना है कि इस शो का नाम 'नेत्रु, इंद्रु, नलाई' था. हिंदी में इस टाइटल का मतलब 'कल, आज और कल' होता है. उनका कहना है कि अगर किसी को तमिल भाषा समझ में नहीं आती और उसे इस भाषा के गाने नहीं सुनने थे तो उसे शो का नाम देखकर ही वहां नहीं जाना चाहिए था.


वहीं हिंदीभाषी रहमान फैन्स मानते हैं कि रहमान हिन्दुस्तानी कलाकार हैं इसलिए उन्हें बॉलीवुड के भी कुछ गीत गाने चाहिए थे. हिंदीभाषी फैन्स का मानना है कि रहमान ने कुछ बेहतरीन हिंदी गाने गाए हैं, इसलिए अपनी ऑडियंस के लिए उन्हें कुछ गीत हिंदी भाषा में भी रखने चाहिए थे.

अब अच्छा संगीत और बेहतरीन बोल किसी एक भाषा के मोहताज तो नहीं होते.