view all

तनुश्री दत्ता के पक्ष में अनुष्का शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा 'हमें उनका कैरेक्टर एनालिसिस नहीं करना चाहिए ''

तनुश्री दत्ता के पक्ष में जमकर बोलीं अनुष्का शर्मा. कुछ इस तरह से दिया घटना पर अपना रिएक्शन

Ankur Tripathi

बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने छेड़-छाड़ के आरोप लगाए हैं. ऐसे में इस घटना पर बॉलीवुड सितरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने भी इस मामले पर अपनी राय मीडिया के सामने रखी है. अनुष्का शर्मा ने तनुश्री को सपोर्ट किया है.


अनुष्का कहती हैं '' किसी के लिए भी इस मामले में बोलना आसन नहीं होता है. लेकिन ये बात जरूर है कि तनुश्री ने हिम्मत दिखाई है. और इसके बाद उनका कैरेक्टर एनालिसिस नहीं किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर जिस तरह से उनकी तस्वीरों पर बातें लिखी जा रही हैं. उसे भी नहीं लिखा जाना चाहिए. क्योंकि एक लड़की का सामने आकर इस तरह का बयान देना बहुत ही मुश्किल काम होता है. ऐसे में जो लोग यह कह रहे हैं कि इतने वर्षों के बाद क्यों कहा, अब क्यों? दस साल बाद क्यों मामला उठाया जा रहा है? पहले क्यों नहीं? इस किस्म की बातें तो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए.

अनुष्का शर्मा ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा '' तनुश्री दत्ता ने अपने साथ हुए यौन शोषण और छेड़-छाड़ के खिलाफ आवाज उठाकर बड़ी हिम्मत का काम किया है. अब ये हमारा फर्ज बनता है कि हम उनकी इज्जत करें और उन्हें सुनें. किसी भी महिला या लड़की सामने आकर बोलेंगी तब जाकर लड़कियों को हिम्मत मिलेगी. ''

[ यह भी पढ़ें : Box Office Report : 'सुई धागा' ने पहले हफ्ते में कमाए इतने करोड़, 100 करोड़ क्लब से है काफी दूर ]

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें, तनुश्री दत्ता ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि नाना पाटेकर ने 2008 में सेट पर उनके साथ छेड़-छाड़ की थी. तनुश्री ने कहा '' मैंने विरोध किया तो उन्होंने पूरी फिल्म में मुझे तंग करने के बहाने खोज कर मेरे सोलो गाने में जबरदस्ती इंटिमेट सीन रखवाया ताकि वो मुझे और तंग कर सके मेरे साथ मॉब लिंचिंग की गयी मुझे सेट से शूट के बाहर नहीं निकलने दिया मेरी गाड़ी पर पत्थर बरसे MNS के गुंडे मेरे परिवार और मुझे मारने तक आए''