view all

#MeeToo अभियान के बीच अनुराग कश्यप ने मामी सदस्य पद से दिया इस्तीफा

विकास बहल के विवाद के चलते अनुराग कश्यप ने आज मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) बोर्ड के सदस्य पद को छोड़ने का फैसला लिया

Ankur Tripathi

बॉलीवुड में इन दिनों #MeeToo अभियान जोर पकड़ रहा है. ऐसे में महिलाएं बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. वहीं बॉलीवुड सितारे भी इस बात का सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में विकास बहल विवाद के चलते अनुराग कश्यप ने आज मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) बोर्ड के सदस्य पद को छोड़ने का फैसला लिया है.


विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशन के दौरान एक महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी और छेड़- छाड़ करने का आरोप लगा है. साथ ही विकास के पार्टनर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इस बात को सच बताया है. जहां अब विकास ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि '' #metoo अभियान की आड़ में मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ''

[ यह भी पढ़ें : Buzz : 'भारत' के सेट पर वरुण धवन के फोटोग्राफर बने सलमान खान, यहां देखिए ]

विकास पर कुल 3 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. साथ ही ऋतिक रोशन ने भी उनके साथ काम करने से माना कर दिया है. #MeeToo अभियान के चलते अबतक कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. इस लिस्ट में रजत कपूर , चेतन भगत , वरुण ग्रोवर , कैलाश खेर , जैसे कई लोगों के नाम हैं.