view all

Exposed: फिल्म ‘हसीना पारकर’ में लगा है दाऊद इब्राहिम का पैसा, एंटी करप्शन विभाग ने जताया शक

इस मामले में अब एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी जल्द ही फिल्म के मेकर्स और इससे जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर सकते हैं

Akash Jaiswal

श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ पर विवादों का संकट मंडराता नजर आ रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर बनी इस फिल्म को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए हैं. कुछ ही दिनों पहले, ठाणे पुलिस ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया.

पुलिस की गिरफ्त में फंसे इकबाल ने श्रद्धा की इस फिल्म को लेकर कई खुलासे किए जिसके बाद पुलिस को ये शक है कि इस फिल्म की फंडिंग दाऊद एंड कंपनी द्वारा की गई है.


ठाणे पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल इब्राहिम को पकड़ा

इस केस से जुड़े मुख्य पहलू

इकबाल कासकर से की जा रही पूछताछ का दौरान उन्होंने फिल्म ‘हसीना पारकर’ को लेकर कुछ बातें पुलिस के सामने रखी.

फिल्म के मेकर्स ने फिल्म बनाने के लिए हसीना से अनुमति ली थी. फिल्म को लेकर गोरेगांव के एक फ्लैट में मीटिंग रखी गई थी जिसमें इस फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया, हसीना और उनके भाई इकबाल कासकर मौजूद थे.

हसीना के देहांत के बाद इकबाल ही इस फिल्म के मेकर्स के साथ टच में रहा करता था.

एंटी करप्शन ब्यूरो को शक है कि इस फिल्म में लगा पैसा गैरकानूनी तरीके से लगाया गया है.

इस फिल्म को लेकर अब पुलिस डिपार्टमेंट सख्ती से पेश आ रही है और जरुरत पड़ने पर श्रद्धा से भी सवाल जवाब किया जा सकता है.

श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, हिंदू सेना ने भी जताई आपत्ति

इस विवाद के अलावा फिल्म को लेकर हिंदू सेना ने कुछ ही दिनों पहले आरोप भी लगाया गया था कि फिल्म में गैंगस्टर्स का बखान किया गया है. वहीं 1983 बम ब्लास्ट में मुंबई पुलिस द्वारा की गई करवाई को कमजोर बताया गया है.

ये फिल्म रिलीज हो चुकी है पर इसे समीक्षकों से एवरेज रिस्पोंस मिला है.