view all

Manikarnika: झलकारी बाई का किरदार निभा कर बेहद खुश हैं अंकिता लोखंडे, सभी का किया शुक्रिया

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की रिलीज होने के बाद से इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है

Arbind Verma

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की रिलीज होने के बाद से इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. कंगना रनौत ने फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है. कंगना के काम की लोग काफी तारीफें कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाने वाली अंकिता लोखंडे की भी काफी तारीफें हो रही हैं.

अंकिता ने किया लोगों का शुक्रिया


‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने रिलीज के महज दो दिनों के भीतर ही 26 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म में कंगना और अंकिता की जमकर तारीफें हो रही हैं. अंकिता ने लोगों से मिल रहे शानदार रेस्पॉन्स के बाद अपनी तरफ से फैंस और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है. अंकिता ने एक भावुक पोस्ट के जरिए कहा है कि, ‘मैंने पहली बार खुद को बड़े पर्दे पर देखा. हां, मेरा सपना आखिरकार सच हो गया है. हार्ड वर्क ने भुगतान कर दिया है. इस फिल्म में खुद को झलकारी बाई के रूप में देखना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण था. ये एक जबरदस्त अनुभव था. मैं हर एक शख्स को धन्यवाद देना चाहती हूं जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे और जिन्होंने मुझे मेरा ये लक्ष्य हासिल करने में मदद की.’

एकता कपूर का भी किया धन्यवाद

अंकिता ने आगे एकता कपूर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, ‘पवित्र रिश्ता टीवी शो देने के लिए एकता कपूर मैम को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने मुझे देश भर में पहचान दिलाई. एस्सेल स्टूडियो ऑफिशियल, जीटीवी, जी, जी सिने स्टार की खोज से लेकर पवित्र रिश्ता और अब मणिकर्णिका तक का सफर बना रहा. मेरी इस यात्रा में जी ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मुझमें क्षमता देखने और मुझे अपने सपनों की शुरुआत देने के लिए कमल जैन सर को भी मैं धन्यवाद देना चाहती हूं.’