view all

Biography: यहां पढ़िए सेक्स सीडी से फेमस हुई अनारा गुप्ता की असली कहानी

अनारा गुप्ता पर बनी फिल्म 'मिस अनारा' को लोगों ने नहीं किया था पसंद

Arbind Verma

अनारा गुप्ता...एक ऐसा नाम जो विवादों से ही ऊपर उठा और आज तक विवादों ने भी उनका साथ नहीं छोड़ा. अनारा गुप्ता इन दिनों भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय हैं. साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं अनारा तब सुर्खियों में आ गई थीं जब उनकी सेक्स सीडी बाजार में आ गई. उस दरम्यान उन्हें कई तरह की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा था.

बॉलीवुड में हीरोइन बनने का सपना इस मिस जम्मू को ऐसा महंगा पड़ा कि ये कुछ ऐसे लोगों के जाल में जा फंसी जिन्होंने अपना मतलब पूरा करने के बाद इसे बदनामियों के भंवर में ढकेल दिया.


अनारा गुप्ता ये नाम आज से करीब 13 साल पहले तब सुर्खियों में आया जब एक चैनल ने अनारा की सेक्स सीडी का प्रसारण कर दिया. पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो अपनी कमियों को छुपाने के लिए उसने इसे गिरफ्तार जरूर कर लिया. लेकिन हिरासत में टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिलवा देने पर पुलिस को लताड़ पड़ी. पुलिस ने अनारा को तो इस सीडी में दिखने के बाद गिरफ्तार करके केस चलाया लेकिन पुलिस उस लड़के का पता नहीं लगा सकी जो इसके साथ उस सीडी में दिखा था. बताया जाता है कि वो किसी रसूखदार नेता का बेटा था.

मिस जम्मू रहीं अनारा गुप्ता का जन्म 29 अगस्त 1986 को जम्मू में ही हुआ था. अनारा गुप्ता ने महज 15 साल की उम्र में ही मिस जम्मू का खिताब हासिल कर लिया था. लेकिन मिस जम्मू बनने के बाद से अनारा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. उनकी सेक्स सीडी ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. सीडी बाजार में आने के बाद भी अनारा ने कहा था कि इस सीडी में वो नहीं बल्कि कोई और है लेकिन फोरेंसिक जांच में ये बात साबित भी हो गई थी.

13 साल हो गए इस सीडी कांड को. इस मामले में अनारा को कोर्ट में सुनवाई के लिए भी जाना पड़ा था. 2004 में अनारा की अश्लील सीडी आने के बाद वहां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था. अनारा और उनकी मां ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अपनी बेगुनाही साबित की थी. जिसके बाद पुलिस के जरिए अनारा पर लगाए गए सभी आरोपों से कोर्ट ने बरी कर दिया था.

इसके महज तीन साल बाद इस पूरे विवाद पर एक फिल्म भी बनाई गई जिसका नाम था ‘मिस अनारा.’ लेकिन दर्शकों ने उस फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया.