view all

छठ पूजा के महापर्व पर अमिताभ बच्चन ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज देशभर में छठ पूजा का महापर्व मनाया जा रहा है

Arbind Verma

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. खास तौर पर त्यौहार के मौके पर वो कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आते हैं. छठ के इस महापर्व के मौके पर अमिताभ बच्चन ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए एक खूबसूरत संदेश लोगों को दिया है. उन्हें हर पर्व की याद रहती है और इस मौके को वो अच्छे से भुनाते भी हैं.

छठ महापर्व पर अमिताभ ने दिया संदेश


अमिताभ बच्चन वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन छठ महापर्व के इस खास अवसर पर अमिताभ ने ट्विटर पर संदेश दिया है और लिखा है कि, ‘उगते सूरज की पूजा तो संसार का विधान है, पर केवल और केवल हम भारतवासी अस्ताचल सूर्य की भी आराधना करते हैं और वो भी, उगते सूर्य से पहले. अगर 'उदय' का 'अस्त' सांसारिक नियम है, तो 'अस्त' का 'उदय' प्राकृतिक और आध्यात्मिक सत्य. संसार में कहीं भी और कभी भी ऐसी प्रकृति की पूजा और ऊर्जा के अक्षय श्रोत का ऐसा जय जयकार नहीं देखने और सुनने को मिला. सनातन धर्म की यही छटा इसे औरों से भिन्न, आगे और महान बनाती है. प्रकृति के इस स्वरूप और ऊर्जा के अक्षुण्ण श्रोत, गो धूलि के रक्तिम रवि' भगवान् भास्कर की आराधना का महापर्व 'छठ' की हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएं!’

मनाया जा रहा है छठ पूजा का महापर्व

बता दें कि, आज देशभर में छठ पूजा का महापर्व मनाया जा रहा है. 11 नवंबर से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है. 13 नवंबर को शाम को सूर्य को अर्ध्य दिया गया है और 14 नवंबर को सुबह का अर्ध्य दिया जाएगा.