view all

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर करुणानिधि को दी श्रद्धांजलि, इमोशनल संदेश लिख साझा की यादें

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने करुणानिधि के निधन पर लिखा इमोशनल संदेश, साझा की अपनी पहली फिल्म से जुडी कुछ खास पुरानी यादें

Ankur Tripathi

भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता करुणानिधि का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया . इस खबर के बाद से सभी सदमे हैं . राजनीतिक समर्थकों से लेकर साउथ इंडियन और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारों ने करुणानिधि को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है . बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बचन ने ट्विटर का सहारा लेते हुए करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी और लिखा, '' मैंने अपनी पहली फिल्‍म 'सात हिंदुस्‍तान' के लिए पहला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार उन्‍हीं से प्राप्‍त किया था. तब यह समारोह चेन्नई में हुआ था और वह तत्‍कालीन मुख्यमंत्री थे.''

बता दें, करुणानिधि डीएमके पार्टी के प्रमुख नेता थे. साथ ही करुणानिधि ने तमिलनाडु को आधुनिक बनाने का बहुत काम किया था .जिस वजह से जनता ने उन्हें 5 बार प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना था . करुणानिधि ने अपना पहला चुनाव 1957 में लड़ा साथ ही इस नेता ने कभी भी कोई चुनाव नहीं हारा . करुणानिधि फिल्मों के बेहद करीब थे राजनीति में आने से पहले वो साऊथ की फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखा करते थे .

[ यह भी पढ़ें : खूबसूरत शिल्पा शेट्टी को चिंपाजी ने खुलेआम किया किस, इन्टरनेट पर वायरल हुआ वीडियो ]

अमिताभ बच्चन ने अपने इस संदेश के साथ करुणानिधि की एक तस्वीर को भी साझा किया . अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म आयन मुखर्जी निर्देशित ' ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं जहां वह अपने जीवन से जुडी कुछ खास बातों को अपने फैन्स के साथ साझा करते हैं .