view all

Reaction : 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' से मिली आलोचनाओं को इस तरह से देखते हैं अमिताभ बच्चन, पढ़ें

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.जिसके बाद आमिताभ बच्चन ने आलोचनाओं पर अपनी राय को प्रकट किया है

Ankur Tripathi

बॉलीवुड सितारों को कई बार ट्रोल और आलोचनाओं जैसी चीजों का शिकार होना पड़ता है. जहां कई सितारे इसे गलत तरह से लेते हैं तो कई सितारे इसे पॉजिटिव तरह से भी देखते हैं. हाल ही में रिलीज हुई साल की मोस्ट अवैतेड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.जिसके बाद आमिताभ बच्चन ने आलोचनाओं पर अपनी राय को प्रकट किया है.

हाल ही में एक किताभ के विमोचन समारोह में अमिताभ अपनी पत्नी जाया के साथ शिरकत करने पहुंचे थे. अमिताभ बच्चन ने यहां आलोचनाओं पर बात करते हुए कहा कि '' मैं अपने खिलाफ हो रही आलोचना को पूरी तरस से स्वीकार करूंगा. क्योंकि इससे पता चलता है कि लोग आपके काम को देख रहे हैं. वहीं आप इन आलोचनाओं से अपने काम के उस पहलू से रूबरू होने का मौका मिलता है जिससे कि शायद आप परिचित नहीं हों. ''


[ यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद बोलीं मौनी रॉय '' अब मैं खुशी से मर सकती हूं'' ]

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि '' अगर आपको लगता है कि जो बात कही गई वो गलत है तो आप उस आलोचना को अपने अख़बार से निकालकर बाथरूम में चिपका लीजिए और हर सुबह आईने में देखकर कहिए कि ‘एक दिन मैं तुम्हें गलत साबित कर दूंगा.'' वाकई अमिताभ का यह तरीका तो लाजावाब है.