view all

Reports: आमिर की ‘दंगल’ IMDB के सालाना सर्वे में रही टॉप पर, एएनआई ने किया खुलासा

जुलाई में ही इस फिल्म के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की थी कि इस फिल्म ने दुनिया भर में 2000 करोड़ की कमाई कर ली है

Arbind Verma

23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने जितनी ख्याति हिंदुस्तानी सरजमीं पर हासिल की है उतनी ही विदेश में भी की है. चीन में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. अब ये रिपोर्ट आ रही है कि चाइनीज IMDB के सालाना सर्वे में भी ‘दंगल’ टॉप में रही है. ‘दंगल’ भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने न सिर्फ भारत और चीन में बल्कि अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, ताइवान और अन्य देशों में भी अच्छी कमाई की है. जुलाई में ही इस फिल्म के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की थी कि इस फिल्म ने दुनिया भर में 2000 करोड़ की कमाई कर ली है.


इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म हरियाणा के रहने वाले पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट की बायोपिक है. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा साक्षी तंवर, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम और फातिमा सना शेख हैं. अभी जितने भी समारोह किए गए हैं उन सबमें आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का जलवा बरकरार है. इस फिल्म में सबने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की थी.