view all

ये हैं वो साल जब सुंदरियों ने दिलवाए भारत को ताज

6 साल बेमिसाल जब भारतीय महिलाओं ने विदेश में लहराया अपना परचम

Arbind Verma

साल 1966 से लेकर अब तक भारत की कुल 6 महिला रही हैं जो मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. काफी जद्दोजहद, लंबा संघर्ष और कुछ करने का जुनून ही उसे एक खिताब तक पहुंचाने में मददगार साबित होता है.


17 नवंबर 1966 को भारत के खेमे में रीता फारिया ने पहले विश्वस्तरीय मिस वर्ल्ड का खिताब डाला था. रीता फारिया पहली भारतीय और एशियाई मूल की महिला हैं जिन्होंने साल 1966 में लंदन में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. उन्हें 2लाख 15हजार की राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई थी. रीता फारिया का पूरा नाम रीता फारिया पावेल है. रीता ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की और फिर उन्होंने इस क्षेत्र में अपना करियर बनाया.

रीता फारिया को आज भी कई भारतीय फीमेल मॉडल अपना आदर्श मानती हैं. आज जब 2017 में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब भारत की झोली में डाल दिया है तो आज उन तमाम मिस वर्ल्ड के बारे में एक चर्चा तो बनती है जिन्होंने विश्व पटल पर भारत का नाम ऊंचा किया.

साल 1966 में रीता फारिया, साल 1994 में ऐश्वर्या राय, साल 1997 में डायना हेडन, साल 1999 में युक्ता मुखी, साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा और अब साल 2017 में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है.