view all

Padman: रिलीज के साथ चीन में नहीं हुई फिल्म की अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए महज इतने

चीन में अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ की ये बड़ी ओपनिंग नहीं है

Arbind Verma

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ इसी शुक्रवार को चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई है. हाल ही में ये खबरें आई थीं कि अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ और आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को चीन में रिलीज किया जाएगा, जिसका पोस्टर भी रिलीज किया गया था. इस बात की जानकारी हमने आपको दी थी. लेकिन अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ ने कुछ खास कमाल पहले दिन नहीं दिखाया.

पहले दिन कमाए 10 करोड़


अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ शुक्रवार को ही चीन में रिलीज की गई है लेकिन फिल्म की रिलीज के पहले दिन इसने महज 10 करोड़ रुपए ही कमाए. चीन में पहले दिन 1.52 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ 93 लाख रुपए की कमाई हुई है. चीन में इस फिल्म के पहले दिन के 45, 974 शोज हुए और 3, 24, 659 टिकट्स बिकीं. जबकि इस फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 9 फरवरी को रिलीज के साथ ही पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी.

टॉयलेट को मिली थी इससे ज्यादा की ओपनिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चीन में अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ की ये बड़ी ओपनिंग नहीं है क्योंकि इससे पहले उन्हीं की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को इससे ज्यादा 2.35 मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिली थी.