view all

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ किसी भी फिल्म की कॉपी नहीं हैं: अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को लेकर ये सफाई दी है

Akash Jaiswal

अक्षय कुमार जल्द ही दर्शकों के लिए अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ लेकर आ रहे हैं. मीडिया में खबरें थी कि ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘जोकर’ से कॉपी की गई है.

तमिल फिल्म ‘जोकर’ का रीमेक है ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’?


इस बात को लेकर अक्षय से जब पूछा गया तो उन्होंने इसपर अपनी सफाई पेश की. अक्षय अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. मीडिया को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “जी बिलकुल गलत है. ये किसी फिल्म से ली नहीं गई है. ये फिल्म जो है, वो करीबन 9-10 औरतों की कहानियों से लेकर इसे बनाया गया है. ऐसी घटना कभी बिहार में घटी है कभी यूपी में तो कभी राजस्थान में घटी है. अगर आप गूगल करोगे तो ऐसी कहानियां आपको कई सारी मिलेगी. तो ये किसीके फिल्म से लिया नहीं गया है.”

खबरें थी की मेकर्स इस फिल्म को नेशनल अवार्ड के लिए तैयार किया जा रहा है और इसलिए मेकर्स नहीं चाहते की कही भी ये बात पता चले की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ किसी दूसरे फिल्म से इंस्पायर्ड है.

पर अब अक्षय ने इस बात को झूठा करार दिया है. इस फिल्म में वो भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे.

श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.