view all

Padman: टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी फिल्म, ये जानकारी आई सामने

अक्षय कुमार और राधिका आप्टे पर आधारित ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है

Arbind Verma

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को रिलीज हुए काफी वक्त हो गया लेकिन ये फिल्म आज भी चर्चा में है. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि इसका कंटेंट बहुत मजबूत था और दूसरी बात ये कि इस फिल्म को टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी है.

पैडमैन की फिर से होगी स्क्रीनिंग


अक्षय कुमार कि फिल्म ‘पैडमैन’ आज भी सुर्खियों में है और इसकी खास वजह ये है कि इस फिल्म को टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ दिनों पहले दी थी. उसके साथ ही फिल्म का एक जापानी पोस्टर भी रिलीज किया गया था. अक्षय ने लिखा था कि वो इस फिल्म की दोबारा से स्क्रीनिंग के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित थी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय कुमार और राधिका आप्टे पर आधारित ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित थी. जिसने भारत में काफी अच्छा कारोबार किया था. इस फिल्म को लेकर अक्षय काफी खुश थे क्योंकि उन्होंने कहा था कि वो ये फिल्म बिजनेस के लिहाज से नहीं बल्कि समाज के लिए बना रहे हैं.