view all

अब ‘चाणक्य नीति’ से बॉलीवुड को चौकाएंगे अजय देवगन, लोगों का करेंगे मार्गदर्शन

‘चाणक्य’ ने चंद्रगुप्त मौर्य को भारत का सम्राट बनाने के लिए खूब मेहनत की थी

Arbind Verma

आजकल बॉलीवुड के तकरीबन सभी बड़े-छोटे स्टार्स किसी न किसी की बायोपिक कर रहे हैं. अभी हाल ही में ये खबर आई थी कि आमिर खान आध्यात्मिक गुरू ओशो की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सभी सकते में पड़ गए थे और अब एक और बड़ी खबर बॉलीवुड के ‘सिंघम’ यानि अजय देवगन से जुड़ी हुई सामने आ रही है. वो एक ऐसे इंसान की बायोपिक करने वाले हैं जिसके बारे में जानकर लोगों के पसीने छूट जाएंगे.

चाणक्य की भूमिका में नजर आएंगे अजय


कुछ देर पहले ही अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि वो अपनी नई फिल्म में ‘चाणक्य’ की भूमिका अदा करने वाले हैं. ‘चाणक्य’ का भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है. आपको शायद ये बात पता होगी कि ‘चाणक्य’ ने चंद्रगुप्त मौर्य को भारत का सम्राट बनाने के लिए खूब मेहनत की थी. साथ ही उन्होंने प्रजा का मार्गदर्शन करने के लिए नीतिशास्त्र की भी रचना की थी, जो बाद में चाणक्य नीति के नाम से जानी गई.

नीरज पांडे करेंगे फिल्म का निर्देशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करेंगे. इससे पहले नीरज पांडे ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है. जिनमें ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’ और ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ खास हैं. हालांकि, अजय की इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.