view all

अजय देवगन के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सच्चाई से उठा पर्दा, पुलिस अधिकारी ने कही बड़ी बात

पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर ऐसे मैसेज कहां से आने शुरू हुए?

Arbind Verma

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ये खबर आई थी कि अभिनेता अजय देवगन का हेलीकॉप्टर महाबलेश्वर के पास क्रैश हो गया है. ये खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी. लेकिन जब हम खबर की तह तक गए तो पता चला कि ये सारी खबरें सरासर झूठी और फर्जी हैं. अजय देवगन पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

सुरक्षित हैं अजय देवगन


महाबलेश्वर की लोकल पुलिस ने अजय देवगन के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और इन खबरों का पर्दाफाश किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, ‘अभिनेता को लेकर जो मैसेज व्हाट्सअप पर वायरल हो रहा है, वो पूरे तरीके से फर्जी है. पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर ऐसे मैसेज कहां से आने शुरू हुए? महाबलेश्वर थाने के सीनियर अधिकारी ने कहा कि, ‘अजय देवगन के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर में अगर कोई भी सच्चाई होती तो सबसे पहले इसकी खबर हमें होती, लेकिन जांच पड़ताल के बाद ये पता चला कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है’.’

कई बार आ चुकी है ऐसी खबरें

सोशल मीडिया पर कई बार इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. सेलेब्स को लेकर कई बार झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जाती रही हैं लेकिन उनकी सच्चाई पता लगने के बाद बात कुछ और ही निकलकर सामने आती है.