view all

ऐश्वर्या ने किया खुलासा - ये है ऐश का 44 वां बर्थडे प्लान

ऐश्वर्या एक हजार बच्चों के मिड-डे मील का उठाएंगी खर्च, बर्थडे पर ली शपथ

Arbind Verma

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने 44वें जन्मदिन पर एक शपथ ली है. जिसे जानकर आपके दिल को भी सुकून मिलेगा और उन पर नाज होगा.


ऐश्वर्या राय ने 1 नवंबर को अपन 44वां जन्मदिन मनाया था. और उसके कुछ दिनों बाद अब उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा है. उन्होंने ये तय किया है कि वो अपने जन्मदिन पर मिड-डे मील कार्यक्रम के तहत पूरे एक साल तक 1000 बच्चों के खाने-पीने का खर्च उठाएंगी. क्यूं चौंक गए न आप, पर ये सच है.

ऐश्वर्या अन्नमित्र फाउंडेशन की तरफ से चलाए जा रहे मिड-डे मील योजना के तहत अब एक साल तक के लिए 1000 बच्चों के खाने-पीने का खर्च उठाएंगी. आपको थोड़ी जानकारी इस फाउंडेशन के बारे में भी दे दें. अन्नमित्र फाउंडेशन इस्कॉन यानि इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कान्शसनेस द्वारा स्थापित किया गया है.

ऐश्वर्या राय बच्चन को वोग ब्यूटी अवार्ड्स में 'ब्यूटी ऑफ डिकेड' के अवार्ड से सम्मानित किया गया

इस्कॉन के ही गुरू राधानाथ स्वामी महाराज ने ये बताया कि अन्नमित्र के नाम से जानी जाने वाली मिड-डे मील योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के 2000 से भी ज्यादा स्कूलों में पौष्टिक मील पहुंचाया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि, ‘इस योजना की शुरूआत साल 2004 में एक छोटे से कमरे से हुई थी. उस वक्त सिर्फ 900 बच्चों के लिए भोजन बनाया जाता था लेकिन अच्छी तकनीक की वजह से आज 20 रसोईघरों से देश के सात राज्यों के 10 लाख बच्चे खाना खा पा रहे हैं.’