view all

अंबेडकर यूनिवर्सिटी : किसी मार्कशीट पर सलमान-राहुल की फोटो, किसी पर अंबेडकर का नाम

गलतियों से भरी पड़ी हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की मार्कशीट्स

Hemant R Sharma

आगरा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी का एक नया कारनामा सामने आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने एक छात्र की मार्कशीट पर उसकी फोटोग्राफ की जगह एक्टर सलमान खान की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगा दी.

इस छात्र ने बीए की परीक्षा 35% अंकों के साथ पास की है. मामला अलीगढ़ के अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज का है.


मार्कशीट पर गलत फोटो का पता तब चला जब इन मार्कशीट्स को छात्रों को देने से पहले चैक किया जा रहा था.

मजे की बात तो ये है कि एक मार्कशीट पर राहुल गांधी की फोटोग्राफ भी मिली है. इन मार्कशीट में इस तरह की कई गलतियां हैं. एक मार्कशीट पर छात्र का नाम ही भीमराव अंबेडकर छप गया है.

लापरवाही की हद ये है कि इन गलत छपी मार्कशीट्स को किसी ने पहले चैक नहीं किया और इन पर फोटोग्राफ और छात्रों के पास हुए अंक भी छाप दिये गए.

अब खुद ही समझ लीजिए कि वहां लापरवाही की आलम क्या होगा. इन मार्कशीट्स के आधार पर छात्रों का करियर बनता है. वो अपनी नौकरियों और करियर में जीवन भर इन मार्कशीट्स को दिखाते हैं.

अपनी नाकामी छुपाने के लिए यूनिवर्सिटी के पीआरओ जी एस शर्मा ने ऐसी किसी भी तरह की गलती से इनकार किया है. लेकिन फोटोग्राफ्स में आप इन गलतियों को देख सकते हैं. सलमान खान का फोटो मार्कशीट पर लगा नजर आ रहा है.

यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर्स में सलमान खान और राहुल गांधी आदि की फोटोग्राफ्स क्या कर रही हैं, ये जांच का विषय है.