view all

सायरा बानो की शिकायत पर समीर भोजवानी के खिलाफ पुलिस हुई एक्टिव, चार्जशीट होगी फाइल

हाल ही में ये खबर सामने आई थी जिसमें अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पीएम नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई थी

Arbind Verma

हाल ही में ये खबर सामने आई थी जिसमें अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पीएम नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई थी कि उन्हें बिल्डर समीर भोजवानी से बचाया जाए. अब ये खबर सामने आ रही है कि सायरा बानो की शिकायत पर समीर भोजवानी के खिलाफ पुलिस एक्टिव हो गई है. सीएमओ महाराष्ट्र के दखल के बाद मुंबई पुलिस की इकनॉमिक ऑफेंस विंग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस करेगी चार्जशीट फाइल


सायरा बानो के पुलिस कंप्लेन के बाद अब मुंबई पुलिस समीर भोजवानी के खिलाफ चार्जशीट फाइल करेंगे. एक दूसरे मामले में बिल्डर को मिल रही बेल पर रोक के लिए पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक एप्लिकेशन भी फाइल की है. बता दें कि, ये मामला बिल्डर समीर भोजवानी से जुड़ा हुआ है जो कि जेल से छूट गया है. बिल्डर पर ये आरोप है कि उसने गलत तरीके से उन दो प्लॉट पर अपना दावा किया है जहां दिलीप कुमार का बंगला बना हुआ है.

पीएम मोदी से की थी रिक्वेस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ये रिक्वेस्ट की थी कि वो इस मामले पर ध्यान दें. उन्होंने कहा था कि, ‘सीएम फड़णवीस इस मामले पर अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि पीएम के दखल के बाद कुछ अच्छा परिणाम निकलेगा. भोजवानी, दिलीप साहब की अस्वस्थता का फायदा उठा रहा है.’