view all

आदित्य नारायण की कार द्वारा जख्मी ऑटो चालक की हालत गंभीर, बोलने में भी असमर्थ

इस हादसे को हुए करीब 63 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी उस ऑटो चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है

Akash Jaiswal

आज से करीब दो महीने पहले गायक आदित्य नारयण ने अपनी मर्सिडीज कार से जिस ऑटो ड्रायवर को टक्कर मारी थी उसकी सेहत में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे है. इस हादसे को हुए लगभग 63 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी पीड़ित बात करने की स्थिति में नहीं है. मंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती ये शख्स आज भी अपनी जिंदगी के लिए जूझ रहा है.

स्पॉटबॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित के भांजे विनय ने रिवील किया है उनके अंकल अभी बात नहीं कर पा रहे हैं. बताया गया कि वैसे तो पीड़ित की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है लेकिन उसके गले में अब भी ट्यूब लगे हुए हैं जिसके चलते वो बोल नहीं पा रहे हैं. वो बात कर भी पाएंगे या नहीं ये तो ट्यूब के निकलने के बाद ही पता लग पाएगा. विनय ने कहा कि कुछ दिन पहले उनके अंकल को अस्पताल स्टाफ ने चलने में मदद भी की. साथ ही उन्हें जब भी कुछ कहना होता है तो वो इशारे से कहते हैं. अब जब तक वो बात नहीं करते तब तक परिवार में असंतोष का माहौल तो बना रहेगा.


फोटो क्रेडिट्स: स्पॉटबॉय

ये भी बताया गया कि इस ऑटो चालक के जख्मी होने के चलते उनके परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से काफी तकलीफें झेलनी पड़ रही हैं.  उसके दो बच्चे हैं. 25 साल का एक बेटा है तो वहीं 30 साल की एक बेटी है. लड़की की अब तक शादी भी नहीं हुई है. मिल बंद हो जाने के बाद उस व्यक्ति ने अपने दोस्तों से पैसे उधार लेकर एक ऑटो खरीदा था लेकिन वो चोरी हो गया. इसके बाद उसने बैंक से लोन लेकर फिर से ऑटो खरीदा. इस ऑटो का प्रति माह उसे 7000 किश्त बैंक में जमा कराना होता है. इसके बाद बचे हुए पैसों से उसका घर चलता है. लेकिन अब इस हादसे ने उनके परिवार को आर्थिक और मानसिक तौर पर झंझोड़ कर रख दिया है.