view all

अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज

रति और उनसे पति पर आरोप है कि उन्होंने फ्लैट में लगे बिजली के मीटर में हेरफेर कर 48.96 लाख रुपये की बिजली चोरी की है

FP Staff

80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल वीरवानी के खिलाफ शुक्रवार को बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर में लगे बिजली के मीटर में हेरफेर कर 48 लाख 96 हजार रुपये की बिजली चोरी की है.

पुलिस के मुताबिक रति अग्निहोत्री और उनके पति ने कथित रूप से मुंबई के वर्ली इलाके में नेहरू प्लेनेटेरियम के पास स्टर्लिंग सी फेस अपार्टमेंट के अपने घर में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ की थी.


बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक सतर्कता टीम ने रति अग्निहोत्री के घर जाकर बिजली चोरी का पता लगाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक इंजीनियर ने पाया कि दोनों ने मीटर में छेड़छाड़ कर 4 अप्रैल 2013 से एक लाख 77 हजार 647 यूनिट बिजली के लिए बिल नहीं चुकाया था.

रति और उनके पति के खिलाफ वर्ली पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत 48.96 लाख रुपये की बिजली की चोरी का मामला दर्ज किया गया.

इस बारे में पूछे जाने पर रति के पति अनिल वीरवानी ने कहा कि वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई से बाहर हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे बिजली चोरी के आरोपों पर हैरानी जताते हुए मुंबई लौटने पर ही इस बारे में कुछ भी कहने की बात कही.