view all

सुई-धागा के एक्टर वरुण धवन ने चुभाई नेपोटिज्म में बराबरी की 'सुई'

एक बार वरुण धवन से आईफा की स्टेज पर चिल्लाकर कहा था 'नेपोटिज्म रॉक्स'

Hemant R Sharma

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्‍म 'सुई धागा' के प्रमोशन को लेकर व्‍यस्‍त चल रहे हैं. आपको बता दें कि साल में 2017 में आईफा के मंच पर 'नेपोटिज्‍म रॉक्‍स' चिल्‍लाने वाले वरुण धवन अब काफी बदलाव आ गया है. दरअसल, हाल ही में जीक्‍यू मैग्‍जीन को दिए अपने इंटरव्‍यू में वरुण धवन ने नेपोटिज्‍म को लेकर अपनी बात रखी है. जानिए क्‍या कहा है वरुण धवन ने..


नेपोटिज्म को लेकर वरुण ने कहा, 'नेपोटिज्म हमारे बॉलीवुड का ही एक हिस्सा है और ये अच्छी बात नहीं है. इंडस्ट्री में बाहर के लोगों को भी बराबरी से मौका देना चाहिए और उन्हें क्यों मौका ना दिया जाए.' वरुण धवन ने इस बात को लेकर आगे कहा कि 'लोगों के बारे में धारणाएं बनाना आसान होता है लेकिन शायद ही कभी कोई उनके पापा के संघर्ष के बारे में जानता हो. मेरे पिता का जन्म अगरतला में हुआ था.'

इसके आगे वरुण कहते हैं, 'जब वह बॉम्बे में रहते थे. उन्होंने अपने घर को चार लोगों के साथ शेयर किया था. जब मेरा जन्म हुआ तब मेरा परिवार एक बीएचके के क्वार्टर में रहता था. मेरे पिता की पहली कार एक टैक्सी थी जो कि एक पुरानी सेकेण्ड हैंड कार थी. उनके संघर्षों ने ही हमारे परिवार को बॉलीवुड के मैप में बनाया. वो मेरे स्टार, मेरे हिरो, मेरे सुपरहिरो हैं और मुझे खुद को उनका बेटा कहते हुए गर्व होता है.'

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा' की बात करें तो इस फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी. शरत कटारिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है.