view all

पोखरण में परमाणु की शूटिंग के लिए पहुंचे जॉन अब्राहम

फिल्म में जॉन के साथ बोमन ईरानी और डायना पेंटी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं

Hemant R Sharma

‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ की शूटिंग के लिए जॉन अब्राहम जोधपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर लोगों में जॉन को देखने का गजब उत्साह देखा गया.

भारी तादाद में लोग उन्हें देखने एयरपोर्ट पहुंचे थे.


जॉन अपवी आने वाली फिल्म ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे जिसके बाद वो सड़क के रास्ते पोखरण के लिए रवाना हो गए.

एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम केवल जॉन अब्राहम को देखने आया था. लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे.

1998 में किए गए दूसरे परमाणु परीक्षण पर बन रही है ये फिल्म. इस फिल्म को जॉन अब्राहम की प्रोडक्शन कंपनी जे ए एंटरटेनमेंट बना रही है.

कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण ‘पोखरण 2’ से जुड़ा होगा.

इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. अभिषेक इससे पहले फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ और ‘डेड और अलाइव’ का निर्देशन कर चुके हैं.

इस फिल्म को शुरु करने से पहले इसके बारे में तीन साल तक रिसर्च किया गया है और मजेदार बात ये है कि इसकी पटकथा जॉन अब्राहम के ऑफिस में ही लिखी गई है. इस फिल्म में जॉन के साथ बोमन ईरानी और डायना पेंटी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

आपको बता दें कि भारत ने 1998 में 11 से 13 मई के बीच राजस्थान के पोखरण टेस्ट रेंज में ऑपरेशन शक्ति के नाम से दूसरा परमाणु परीक्षण किया था जिसमें पांच परमाणु बम का टेस्ट एक्सप्लोजन किया गया था.

जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ 8 दिसंबर को रिलीज होगी.