view all

Shocking: ‘मोगुल’ से आमिर ने किया किनारा, सोशल मीडिया पर किया ऐसा खुलासा

ऋतिक रोशन के बाद अब आमिर खान भी कुछ उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं

Arbind Verma

बॉलीवुड में इन दिनों #MeToo मूवमेंट की बयार चल रही है. इसके तहत न जाने कितने लोगों के काले चेहरे सामने आ रहे हैं, जो आज तक पर्दे के पीछे ऐसा काला सच छुपाकर जी रहे थे. नाना पाटेकर से लेकर आलोक नाथ तक पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. लेकिन इस मामले में कई और राज अब भी खुलने बाकी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि विकास बहल का नाम ‘सुपर 30’ के क्रेडिट से हटा दिया जाएगा. लेकिन अब ऐसा ही कुछ आमिर खान ने भी किया है.

आमिर ने लिया कड़ा फैसला


ऋतिक रोशन के बाद अब आमिर खान भी कुछ उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं. आमिर ने बीती रात ही ट्विटर के जरिए अपनी बात सामने रखी है. आमिर ने एक नोट पोस्ट करते हुए कहा है कि, ‘इंडस्ट्री से जुड़े होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम सोशल मुद्दों के बारे में सोचें और बात करें. यौन शोषण के खिलाफ आमिर कान प्रोडक्शन्स शुरुआत से ही जीरो टोलरेंस की नीति अपनाता आया है. हम ऐसे मामलों की निंदा करते हैं और साथ ही ऐसे मामलों पर लगाए जा रहे झूठे आरोपों की भी निंदा करते हैं.’

मैं हो गया उस प्रोजेक्ट से अलग

आमिर ने आगे कहा कि, ‘दो हफ्ते पहले जब #MeToo मूवमेंट के जहत कई तरह के बयान सामने आ रहे थे. उसी दौरान हमें पता चला कि जिस इंसान के साथ हम काम करने वाले थे, उसका नाम भी ऐसे मामले से जुड़ रहा है. हमने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि उनका केस अदालत में है. हमलोग कोई इन्वेस्टिगेशन एजेंसी नहीं हैं. ये काम कानून और पुलिस का है. फिलहाल तो हमने उस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला लिया है. मेरे हिसाब से वो समय आ चुका है जब फिल्म इंडस्ट्री को कई अहम फैसले लेने होंगे. हमारी इंडस्ट्री में कई महिलाएं यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को सभी के लिए सुरक्षित बनाना हमारा ही दायित्व है.’