view all

आमिर खान ने सिर्फ कहा नहीं करके भी दिखाया

बिहार के मुजफ्फरपुर में आई बाढ़ के लिए आमिर खान ने दिया अपना योगदान          

Akash Jaiswal

बिहार के मुजफ्फरपुर में आई बाढ़ के राहत और बचाव कार्य के लिए अभिनेता आमिर खान ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख रूपये का चेक डाक द्वारा भेजा है.

आमिर खान ने बिहार में आई बाढ़ पर अफसोस जताया था. उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के सॉन्ग लांच के दौरान भी उन्होंने सभी से अनुरोध किया था कि बिहार बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए.


बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद करें लोग- आमिर खान

मुजफ्फरपुर में आई बाढ़ से जन-जीवन का भारी नुक्सान हुआ है. कुछ लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. वहीं इस बाढ़ के कारण कई लोग बीमार भी पड़ गए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री बचाव कार्य के लिए प्रयास कर रहे हैं जिसमें आमिर ने भी अपना योगदान दिया.

आमिर के अलावा सांसद डॉ सी पी ठाकुर ने बाढ़ से प्रभावित साहेबगंज और पाखरू इलाके के लिए अपने संसद निधि से 20 लाख रूपए का चेक दिया. अपनी ओर से भी 8,030 रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजा.

वीडियो: असम-गुजरात बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आमिर ने लगाई गुहार

इसके पहले आमिर ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने असम और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गुहार लगाईं थी.