view all

आमिर खान ने महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आए लाइव, लोगों से की श्रमदान की अपील

महाराष्ट्र के 75 तालुका से गांवों का चयन किया गया है जो कि सूखे की चपेट में हैं

Arbind Verma

आमिर खान ने कल यानि सोमवार को कहा था कि वो आज यानि मंगलवार को फेसबुक पर लाइव लोगों के साथ जुड़ेंगे. उसी के मुताबिक वो मंगलवार को आमिर खान महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्म स्थान गांव कटगन से लोगों के साथ जुड़े और लोगों से सूखे से निपटने के लिए जल मित्र बनने की अपील की.

आमिर ने जल मित्र बनने पर दिया बल


आमिर खान ने मंगलवार को फेसबुक पर लाइव जुड़कर लोगों से गांव में जाकर श्रमदान की अपील करते हुए कहा कि वो पिछले दो सालों से इस सिलसिले में कुछ गांवों में ये काम कर रहे हैं और वहां एक बड़ा बदलाव आया है. आमिर खान ने महाराष्ट्र के उन तमाम गांवों में महाराष्ट्र दिवस के मौके पर लोगों से श्रमदान करने की गुजारिश की है, जहां पानी का भारी संकट है. उन्होंने ‘पानी फाउंडेशन’ की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करवाने की सुविधा के बारे में भी बताया.

महाराष्ट्र के 75 तालुका से गांवों का हुआ चयन

आमिर ने आगे बताते हुए कहा कि, ‘इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी अपने नजदीक के गांव को चुन सकते हैं. जिसके बाद उस गांव में श्रमदान करने के लिए आ सकते हैं. महाराष्ट्र के 75 तालुका से गांवों का चयन किया गया है जो कि सूखे की चपेट में हैं. सूखे से निपटने के लिए यहां जल संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है.’