view all

आमिर खान ‘पानी फाउंडेशन’ के लिए निकालेंगे दो महीने का वक्त, प्रयासों पर लगाएंगे अपना ध्यान

अप्रैल और मई में महाराष्ट्र के चारों तरफ यात्रा करेंगे

Arbind Verma

आमिर खान केवल फिल्मों में काम करने के लिए ही नहीं जाने जाते हैं बल्कि उनकी भूमिका आजकल सामाजिक पहल पर भी ज्यादा रह रही है. उनके ऐसा करने से समाज में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता हुआ नजर आता है. आमिर के पानी फाउंडेशन ने पिछले तीन सालों में जो कुछ भी निर्धारित किया था, उसे सफलतापूर्वक पा लिया है.

आमिर निकालेंगे दो महीने का वक्त


आमिर खान अपनी शूटिंग में काफी बिजी नजर आते हैं. वो अपनी आने वाली फिल्मों में बहुत ही ज्यादा बिजी हैं लेकिन वो अपनी पत्नी किरण राव के साथ ‘पानी फाउंडेशन’ के लिए दो महीने का वक्त निकालेंगे ताकि वो निजी तौर पर इस प्रयास पर गहनतापूर्वक अपना ध्यान लगा सकें. कुछ दिनों पहले ही वो फेसबुक पर लाइव भी हुए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘मैं इन दिनों कई गांवों की सैर कर रहा हूं और कई गांवों के लोगों से सत्यमेव जयते वॉटर कप के बारे में बता रहा हूं. उनमें से कई लोगों ने पहले ही प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है इसलिए किरण और मैं अप्रैल और मई में महाराष्ट्र के चारों तरफ यात्रा करेंगे और कई गांवों में भी जाएंगे जहां काम चल रहा है.’

उनके ही प्रयास से मिली है सफलता

आमिर ने आगे कहा कि, ‘आपको पता होना चाहिए कि इन गांवों में जो सफलता आप इस वक्त देख पा रहे हैं, वो सब उन्हीं की कोशिश है. हमने उन्हें किसी तरह के भी पैसे की मदद नहीं की है. हमने बस उन्हें ज्ञान दिया है और उन्हें प्रोत्साहित किया है.’