view all

ए. आर. रहमान फिर से ऑस्कर के लिए नामित

'पेले: बर्थ ऑफ लीजेंड' के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए उन्हें नामित किया गया है.

FP Staff

ए. आर. रहमान को इस बार के एकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर) के लिए नामित किया गया है. 'पेले: बर्थ ऑफ लीजेंड' के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए उन्हें नामित किया गया है.

इससे पहले 'स्लमडॉग मिलेनियर' के संगीत के लिए 2009 में उन्हें दो ऑस्कर अवार्ड मिल चुके हैं. इस बार रहमान का नाम मूल बैकग्राउंड म्यूजिक के वर्ग में 145 अन्य इंट्रियों के साथ 89 एकेडमी अवार्ड के लिए नामित हुआ है.


साथ ही इस फिल्म के लिए दिए गए गीत 'जिंगा' के लिए भी रहमान को ऑस्कर मिल सकता है. मूल गीत के वर्ग में यह गीत अन्य 91 गीतों के साथ ऑस्कर की रेस में शामिल है.

इससे पहले 2014 में रहमान का नाम हॉलीवुड फिल्में 'मिलियन डॉलर आर्म', 'द हंड्रेड-फुट जर्नी' और भारतीय फिल्म 'कोचाडाईयान' के लिए भी ऑस्कर की रेस में शामिल था.

2011 में भी रहमान को 'इफ आई राइज' फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक और गीत के लिए दो वर्गों में नामित किया गया था.

'पेले: बर्थ ऑफ लीजेंड' फिल्म ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के जीवन पर बनी है.